Entertainment- इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंसर शीट तेजी से वायरल हो रही है। जो हिंदी की है। इस अंसार सीट में बच्चे ने कुछ ऐसा जवाब लिख दिया, जिसे देख टीचर अपनी हंसी को रोक न सके। वहीं इसे जिस किसी ने देखा उसके भी ठहाके निकल पड़े। बता दें कि एक बच्चे ने हिंदी परीक्षा की आंसर शीट में कुछ ऐसे अनोखे उत्तर लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर टीचर ठहाके मार हंसने पर मजबूर हो गई। इंस्टाग्राम पर @n2154j अकाउंट ने एक वीडियो को शेयर किया है। वायरल हो रहे आंसर शीट में हिंदी के सवालों का ऐसा अनोखा जवाब दिया गया है कि लोगों को अपनी हंसी कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो रहा है। पहला प्रश्न पूछा गया कि संयुक्त व्यंजन (यौगिक व्यंजन) क्या है? इसका उत्तर देते हुए छात्र ने लिखा, “मटर पनीर और सभी मिश्रित सब्जियां संयुक्त व्यंजन हैं।”
दूसरा सवाल था भूतकाल किसे कहते हैं? इसका उत्तर भी बच्चे उसी क्रिएटिव अंदाज में दिया। बच्चे ने लिखा, कि “जब भूत हमारे काल के रूप में सामने आता है, तो उसे भूतकाल कहा जाता है।” तीसरे सवाल में तो बच्चे ने हद ही कर दी। बहुवचन क्या है, के जवाब में छात्र ने आंसर शीट में लिखा, “ससुराल के वचन सुनने वाली बहु बहुवचन कहलाती है।”
ऐसे मजेदार जवाबों पर मार्क्स देने से टीचर खुद को रोक नहीं पाई और 10 में से 5 अंक देते हुए लिखा, “ये 5 नंबर तुम्हारे दिमाग के लिए हैं, बेटा!वायरल वीडियो ने ऑनलाइन हंसी की लहर दौड़ा दी है। जिसे देख कई यूजर्स का तर्क है कि छात्र अपनी हास्य प्रतिभा के लिए पूरे अंक पाने का हकदार है। कमेंट सेक्शन मुस्कुराते हुए इमोजी से भर गया। वहीं कुछ लोगों ने इसे फेक आंसर शीट बताया।