देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा हो रहा है। 10 मई को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.56 अरब डॉलर बढ़कर 644.15 अरब डॉलर पहुंच गया, जो इसके पहले हफ्ते में 641.59 बिलियन डॉलर रहा था। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को ये जानकारी शेयर की।
ये भी पढ़ें- संजीव जैन बने विप्रो के नए COO, बेंगलुरु में रहकर करेंगे काम
RBI ने दी जानकारी
देश में बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर RBI ने देश के विदेशी मुद्रा कोष का डेटा जारी किया है। RBI के अनुसार, फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी इस अवधि में बढ़ोतरी हुई है और ये 1.48 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 565.64 बिलियन डॉलर रहा है। RBI के गोल्ड रिजर्व में भी उछाल देखने को मिला है। 10 मई 2024 को खत्म हुए हफ्ते में RBI का गोल्ड रिजर्व 1.07 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 55.92 बिलियन डॉलर पर आ गया है। एसडीआर 5 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 18.05 बिलियन डॉलर रहा तो वहीं आईएमएफ के पास पड़े रिजर्व में 4 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 4.49 बिलियन डॉलर पर आ गया है।