Jhansi News- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा के इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो चुका है। अब तक हुए चार चरणों के चुनाव में 270 सीटें लेकर मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बताते चलें की आज शाम यूपी की 14 लोकसभा सीटों के लिए प्रचार थम जाएगा। 20 मई मतदान को मतदान किया जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन आज शनिवार को अमित शाह यूपी के झांसी में अनुराग शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
बुंदेलखंडी गोला करेगा पाकिस्तान का सफाया
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, योगी मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश के विकास की शुरुआत हुई। एक जमाना था, जब यूपी में देशी कट्टे बनते थे। लेकिन मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया, अब यहां तोप के गोले बनते हैं। पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की, तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा। उन्होंने कहा कि एक जमाने में बुंदेलखंड से बाहुबली पूरे देश में जाते थे। आप तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दीजिए, हमारा बुंदेलखंड यहां से बाहुबली की जगह उद्योगपति पूरे देश में भेजने का काम करेगा।
बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करने वाले देश का भला नहीं कर सकते
भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार अनुराग शर्मा को जिताने की अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस भूमि ने मुगलों के सामने भी लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों के सामने भी लड़ाई लड़ी। अब हमारे देश में मौजूद देशी अंग्रेजों के खिलाफ भी बुंदेलखंड को लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करने वाले देश का भला नहीं कर सकते। नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में देश को आतंकवाद से मुक्त करने का काम किया है।