Agra News- यूपी के आगरा जिले में 128 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। बताते चलें कि कोरोना महामारी के दौरान 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, पर मार्कशीट में अंक न होने से आगे की पढ़ाई के लिए इन बच्चों को विश्वविद्यालय में प्रवेश नही मिल पा रहा है। वहीं इस मामले में इन स्कूली बच्चों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी बोर्ड की अंक-तालिका में अंक देने के आदेश दिए, फिर भी बोर्ड के अधिकारी आदेश का पालन नही कर रहे हैं। जिससे पीड़ित छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर परेशान है।
यह भी पढ़ें- जनता की आंखों में धूल झोंक कर जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा विपक्षी गठबंधन – राजनाथ सिंह
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि आगरा शहर के प्रताप नगर इलाके स्थित श्रीमती वैजयंती देवी इंटर कॉलेज के 128 छात्र-छात्राओं ने सत्र 2020-21 में दसवीं प्री-बोर्ड परीक्षा दी थी। कोरोना के दौरान इन बच्चों को यूपी बोर्ड ने प्रमोट कर दिया था, लेकिन मार्कशीट पर अंक नहीं लिखे गए थे। फिलहाल स्कूल प्रशासन ने 11वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में बच्चों को प्रवेश दिया और बच्चों ने परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर ली।
विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल रहा प्रवेश
स्नातक या परास्नातक की पढ़ाई के लिए इन छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में प्रवेश नही मिल पा रहा है। पीडित छात्रों ने बताया कि 10वीं की बिना अंक वाली मार्कशीट से उनका करियर खराब हो रहा है। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें 11वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करवा दी है। मगर, अब उन्हें ग्रेजुएशन में प्रवेश नही मिल पा रहा है, क्योंकि जब उन्होंने कॉलेज में आवेदन किया, तो 10वीं के नंबर न होने के चलते उनकी मेरिट नहीं बनी। जिससे प्रवेश भी नहीं मिला। यूपी बोर्ड और अधिकारियों की लापरवाही से उनका भविष्य अंधकार में आ गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश भी नहीं मान रहे अधिकारी
इस मामले में सोशल एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बताया कि छात्रों की समस्या की सुनवाई नहीं होने पर 90 छात्र-छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सुनवाई के बाद छात्रों के पक्ष में आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने यूपी बोर्ड को आदेश दिया कि निश्चित समय में सभी छात्रों को दूसरी अंक अंकित वाली मार्कशीट उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद भी यूपी बोर्ड ने हाईकोर्ट का आदेश नहीं माना है। उन्होंने बताया कि इस मामले में माध्यमिक शिक्षा परिषद और जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा ने एक स्पेशल अपील हाईकोर्ट में दाखिल करके सभी 90 छात्र-छात्राओं को पार्टी बनाया है।