Uttarkashi News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह चुनावी प्रचार-प्रसार छोड़कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निकले। सीएम धामी ने आज बड़कोट पहुंचकर और ग्राउंड जीरो पर यमुनोत्री धाम की यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही दोबाटा के पास पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा का फीडबैक लिया।
यह भी पढ़ें- वीरों की धरती बुंदेलखंड को भाजपा सरकार ने दी डिफेंस कॉरिडोर की सौगात – पीएम नरेन्द्र मोदी
यमुनोत्री धाम की यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास ही की यात्रियों को अच्छे दर्शन करा सकें। उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा संख्या में यात्री आ गए थे। पिछले साल की अपेक्षा दोगुनी संख्या में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन करने लोग पहुंचे हैं। संख्या ज्यादा होने से यात्रियों को कहीं-कहीं रोकना पड़ रहा है। अब यात्रा धीमी हो गई, सभी यात्री अच्छे से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है, कि सभी श्रद्धालु को धामों में अच्छे से दर्शन हों।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बारे में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीएम धामी को बताया कि आज गंगोत्री धाम में 11 हजार और यमुनोत्री धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है। श्रद्धालुओं के लिए जिन स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की गई, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कुछ लोग फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले पाए गए हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जा रही।
यात्रा करने आए श्रद्धालुओं से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपील करते हुए कहा है की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही सभी अधिकारी चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारी और एसपी का पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में कमी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर भेजने के निर्देश दिए हैं।