पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात किसी से छिपे नहीं है। वहां आतंकवाद के साथ-साथ महंगाई भी चरम पर है और लोग दाने-दाने के लिए मोहताज होते जा रहे हैं। इस बीच श्रीलंका से आई एक खबर ने पाकिस्तान की फिर से किरकिरी कर दी है। दरअसल श्रीलंकन कोर्ट ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 10 पाकिस्तानी नागरिकों को 10-10 साल की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें- हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी विध्वंसक पर हमले का किया दावा, हथियारों की सप्लाई पर ईरान को US की चेतावनी
कोर्ट में 10 पाकिस्तानी नागरिकों ने अपना-अपना जुर्म कबूला था
पुलिस के अनुसार, जब ये मामला 6 मई, 2024 को कोलंबो हाईकोर्ट में उठा तो सभी 10 आरोपियों ने अपना-अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें तस्करी के आरोप में 10-10 साल जेल की सजा हुई।
काफी मात्रा में मिला था मादक पदार्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जनवरी 2020 को पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा की एक संयुक्त छापेमारी में 10 पाकिस्तानी नागरिकों के पास से 581 किलोग्राम मादक पदार्थ, 34 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ और 614 किलोग्राम आइस (मेथमफेटामाइन) बरामद किया गया था।