मधुबनी; केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार के मधुबनी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने मंच से गो-तस्करों को भी चेतावनी दी। गृहमंत्री ने गो-तस्करी करने वाली को ललकारते हुए कहा कि अगर यहां किसी ने गो हत्या करने का प्रयास किया तो उसे उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा। गृह मंत्री के इस बयान का देश भर के गोरक्षकों ने स्वागत किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आप को विश्वास दिलाता हूं। आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो। गौ-हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हम करेंगे। ये माता सीता की भूमि है। यहां न गाय की हत्या होने देंगे और ना ही गाय की तस्करी। ये मोदी जी की ओर से मेरा वादा है। पीएफआई पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह संगठन पूरे देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है। मोदी जी ने 100 जगहों पर रेड डलवाकर पीएफआई वालों को जेल में डालने का काम किया।
लालू प्रसाद पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव को लेकर मधुबनी में आयोजित जनसभा तो संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने दलितों और पिछड़ों के हक की भी आवाज बुलंद की। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश के दलित, पिछड़ों के आवाज को बुलंद करने का काम कर्पूरी ठाकुर ने किया।
उन्होंने कहा कि लालूजी से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि आप बिहार के 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे। साथ ही केंद्र में भी 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहे। लेकिन आप ने कभी भी कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग नहीं उठाई। लेकिन, उनको मोदी जी ने भारत रत्न देने का काम किया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी अति पिछड़ा समाज से आते हैं। देश में पहली बार यदि कोई अति पिछड़ा प्रधानमंत्री बना है तो वो नरेंद्र मोदी जी हैं।