Gonda News- उत्तर प्रदेश के अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो सगे भाइयों और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिक से मुताबिक दुर्घटना तेज रफ्तार एसयूवी चालक की लापरवाही के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर- 3 गौवंश तस्करों ने अपराध न करने की खाई कसम, गले में तख्ती पहनकर पहुंचे पुलिस स्टेशन
उत्तर प्रदेश की सड़कों पर रेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। बताते चलें कि गोंडा जिले में अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर शोभापुर गांव के पास सोमवार रात कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सगे भाइयों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूजना मृतकों के परिजनों की दी गई।
थाना प्रभारी मनोज कुमार राय के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला खानपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अभय और 18 वर्षीय आदर्श दोनों सगे भाई हैं। ये लोग सोमवार को बाइक से नवाबगंज से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में शोभापुर गांव के पास उन्हें तुलसीपुर गांव का रहने वाला 19 वर्षीय सूरज सिंह मिला। तीनों युवक सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एसयूवी इंडीवर कार ने टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया
पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभय के चाचा अवधेश प्रताप सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार को कब्जे में ले लिया है। अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मदद से आरोपी कार चालक की लोकेशन तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।