Varanasi News- वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो शुरू हो चुका है। पीएम खुली जीप सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट न पहुंच कर सीधे बीएचयू हेलीपैड पहुंचे। दोपहर 3:23 बजे पीएम वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में कुछ देर ठहरे। इसके बाद लंका चौराहा पहुंचे।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का वाराणसी में 5 किमी लंबा मेगा रोड शो, कई मुख्यमंत्री और सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड-शो के लिए काशी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लंका स्थित सिंह द्वार भू से लेकर विश्वनाथ मंदिर मुख्य द्वार तक भगवा ही नजर आ रहा है। रोड शो के लिए इस बार सड़क किनारे बैरिकेडिंग की गई है। लंका चौराहे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो की शुरुआत की। पीएम के आगमन को लेकर वाराणसी के चप्पे-चप्पे को सजाया गया है। लगभग 5 किलोमीटर तक सड़क और आस-पास के हर घर में फूल पहुंचा कर बीजेपी ने इस रोड शो को एक मेगा रोड शो का रूप देने की तैयारी की है।
नामांकन के एक दिन पहले निकाले जा रहे रोड शो की शुरुआत शहर के लंका चौराहे से की गई, जो अस्सी, सोनारपुर पांडेय हवेली, गोदौलिया चौराहा होते हुए विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचेगा। इस रोड शो में लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी की गई थी। इस दौरान पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं साथ ही उसके साथ खुली जीप में सवार सीएम योगी भी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। चारों तरफ भगवा रंग और फूलों की बरसात की जा रही है। बताते चलें कि पीएम की जीप के आगे भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं पार्टी का झंडा लिए चल रही हैं। इसके अलावा भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक लगातार पीएम मोदी के लिए नारे लगा रहे हैं। जय श्रीराम का उद्घोष हो रहा है। जगह-जगह स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं।