लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जो CISF को भेजा गया है। ईमेल मिलने के बाद CISF और बीडीएस की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं भोपाल, पटना, जम्मू और जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि रविवार दोपहर करीब 3.5 बजे CISF दफ्तर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। फिलहाल ईमेल से मिली धमकी के बाद लखनऊ समेत सभी एयरपोर्ट पर चेकिंग की गई।
सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को विस्फोटक उपकरणों के बारे में दोपहर 3:5 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला। जिसके बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा टीम ने पूरे एयरपोर्ट पर गहन जांच की गई। जांच के बाद बम खतरा आकलन समिति ने धमाकों से जुड़े सभी ईमेल झूठा बताया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट परीक्षण और स्क्रीनिंग के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहा है।
अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी-
बता दें कि रविवार को दिल्ली के 10 अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। इस ईमेल में अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, उन्हें दो अस्पतालों से फोन आए हैं, पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से। दिल्ली फायर ऑफिसर के अनुसार मामले में अभी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:- बांदा- बुंदेलखंड के युवाओं के हाथों में सपा ने तमंचे पकड़ाए, हमने थमाया टैबलेट – योगी आदित्यनाथ