लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसको लेकर यूपी में सियासी सरगर्मी तेज है गई है। चर्चाओं के बाजार गर्म हैं, क्योंकि अभी तक राज भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एनडीए गठबंधन में शामिल नहीं है।
लेकिन, अचानक अमित शाह और राजा भैया की हुई मुलाकात से विपक्ष की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि, राजा भैया की प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली और आसपास के जिलों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। संभावना जताई जा रही है कि जब गृह मंत्री अमित शाह कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आएंगे तो उनके साथ राजा भैया भी मंच साझा कर सकते हैं।
यही कारण है कि गृहमंत्री अमित शाह जब रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं से मुलाकात की। गृह मंत्री अमित शाह ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय से मुलाकात की। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि यह दोनों नेता लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन में कार्य करेंगे। विधायक मनोज पांडेय के बारे में तो पहले से ही कहा जा रहा था कि भाजपा उन्हें रायबरेली से प्रत्याशी बना सकती है। लेकिन, बाद में उनके स्थान पर योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को यहां से टिकट दे दिया गया।
लेकिन, गृह मंत्री अमित शाह ने जब राजा भैया से मुलाकात की तो इसकी चर्चाएं तेजी के साथ होने लगी। क्योंकि बीते 10 सालों में गृह मंत्री अमित शाह और राजा भैया की यह पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के बारे में जब मीडिया ने राजा भैया से पूछा तो उन्होंने बताया कि ‘क्या बातचीत हुई यह बताना उचित नहीं है।’ लेकिन, अच्छी वार्ता हुई है। भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तो नामांकन की तारीख निकल चुकी है।
वहीं, भाजपा के ठाकुर समाज की नाराजगी पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नहीं नाराजगी है। लेकिन क्षत्रिय समाज की नाराजगी दूर हुई कि नहीं यह जानकारी तो बीजेपी के प्रवक्ता ही दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुंडा में तो सिर्फ 10 हजार क्षत्रिय मतदाता हैं। लोगों को यह लगता है कि कुंडा ठाकुर बाहुल्य सीट है। जबकि, सच्चाई तो यह है कि हमें सर्व समाज का समर्थन मिलता है।
राज्यसभा और विधानसभा के चुनाव में बीजेपी की मदद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने जब भी मदद मांगी गई हमने बिना शर्त सहयोग किया। उन्होंने कहा कि कौशांबी और प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मतदाता असमंजस की स्थिति में है। सभी लोगों से बात करते ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गोंडा- बेटे की जनसभा में ये क्या बोल गए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पढ़िए खबर…
बताया जा रहा है कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला के जौनपुर से चुनाव न लड़ने में राजा भैया ने बड़ी भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्होंने कैमरे के सामने इस बात से इनकार किया। माना जा रहा है कि राजा भैया पूर्वांचल में ठाकुक समाज की नाराजगी को दूर करने में भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। यही कारण है कि गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उनसे संपर्क साध रहे हैं।