वाराणसी: देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है। नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं, समर्थक भी अपने-अपने नेता को जितान के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा समर्थकों ने विशेष ‘शिव शक्ति अनुष्ठान’ प्रारंभ किया था, जो आज अक्षय तृतीया पर संपन्न हुआ। इस अनुष्ठान के माध्यम से पीएम मोदी की बड़ी जीत की कामना की गई। मोदी समर्थक तंत्र साधना से शत्रु पर जीत पाने के लिए यज्ञ किया।
बताया जा रहा है मोदी समर्थक पिछले 11 दिनों से धर्म नगरी वाराणसी में यह विशेष शिव शक्ति अनुष्ठान का आयोजन कर रहे थे, जो आज यानी शुक्रवार 10 मई अक्षय तृतीया पर संपन्न हुआ। इस अनुष्ठान में भगवान शिव और बगलामुखी और पीतांबरा देवी का आह्वान किया गया। पीतांबरा माई को विजय का प्रतीक माना जाता है।
वहीं, अनुष्ठान समापन से पहले आज अक्षय तृतीय पर विशेष यज्ञ का आयोजन हुआ। घंटों तक चले यज्ञ में विशेष आहुतियां डाली गईं। हवन करने के लिए विशेष प्रकार की जड़ी-बूटियां मंगवाई गई थीं। वैदिक और तांत्रिक मन्त्रों को पढने के बाद हवन कुंड में आहुति डाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और वाराणसी के भाजपा जिला व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।
इस विशेष अनुष्ठान को कराने वाले आचार्य हरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 11 दिनों से जारी पूजा आज संपन्न हुआ। अनुष्ठान में वैदिक व तांत्रिक मंत्रों के माध्यम से पीएम मोदी की बड़ी जीत व उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कामना की गई। उन्होंने बताया कि ‘शिव शक्ति अनुष्ठान’ शिव और शक्ति दोनों को जागृत करने के लिए किया जाता है।