भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी गई है। BCCI इसे लेकर जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं और जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद उनका करार खत्म हो रहा है, जिसके बाद टीम को नए कोच की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्डकप 2024 पर आतंक का साया, वीडियो मैसेज के जरिए दी गई धमकी!
3 साल का होगा कार्यकाल
BCCI के सचिव जय शाह ने मुंबई में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि नए कोच को लंबी अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा और वो शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए काम करेगा। कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच का सेलेक्शन नए कोच की सलाह पर बाद में होगा। शाह ने विदेशी कोच की संभावना से इनकार नहीं किया है और इस मुद्दे को फिलहाल खुला छोड़ दिया है।
राहुल द्रविड़ भी कर सकते हैं आवेदन
जय शाह ने कहा कि अगर राहुल भी आवेदन करना चाहते हैं, तो वो कर सकते हैं। हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी। इस पर फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति करेगी। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान की तरह हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच जैसी किसी संभावना की ओर इशारा नहीं किया। इसके पीछे की वजह टीम में कई ऑल फॉर्मेट खिलाड़ियों का होना बताया जा रहा है। जय शाह के मुताबिक हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच के होने से इन खिलाड़ियों को तालमेल बिठाने में मुश्किल हो सकती है।
राहुल द्रविड़ 2021 में रवि शास्त्री की जगह बने थे हेड कोच
राहुल द्रविड़ का पहला कार्यकाल दो सालों के लिए था। साल 2021 में उन्हें रवि शास्त्री की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था। राहुल द्रविड़ का पहला कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक के लिए था। इसके बाद उनके कार्यकाल का फिर से विस्तार कर T20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए कर दिया गया था।