Lakhimpur Kheeri News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। अब तक तीन चरणों में आधा चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं बचे चरणों ने पहले से ही रुझान तय कर दिए हैं। पूरे देश का रुझान है, कि फिर एक बार मोदी सरकार। देश की जनता जनार्दन जो राम को लाए हैं, हम उनको लाने की बात कह रही है। उन्होंने जनता से कहा कि अबकी बार 400 सीटों से भी ज्यादा सीटों से मोदी सरकार बनाना है।
यह भी पढ़ें- संगमरमर से बनी रामलला की एक और सुंदर प्रतिमा, देखकर मन हो जाएगा मोहित
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की धौरहरा लोकसभा सीट के लिए जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार देश में पहली बार देखने को मिल रहा है, कि किसी सरकार ने 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया और उसके बाद भी जनता जनार्दन पूरे उत्साह और उमंग के साथ बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता यह कृतज्ञता इसलिए जाहिर कर रही है, क्योंकि मोदी सरकार ने देश के विकास, कल्याण और सम्मान के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत का निर्माण करके वर्तमान और भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल करने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी और सांसद रेखा वर्मा के पक्ष में वोट की अपील भी की।
आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना जानता है नया भारत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी और स्वधर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राष्ट्रीय नायक महाराणा प्रताप और भगवान परशुराम की जयंती पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सतीश बाजपेई और अमित त्रिपाठी की दुखद मृत्यु पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुनिया में सम्मान प्राप्त कर रहा है। इतना ही नहीं यह नया भारत अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ आतंकवाद-नक्सलवाद का जड़ से समाधान करना जानता है।
बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ रहा बीजेपी का गठबंधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले किसान आत्महत्या करता था, वहीं आज 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। पहले नारी की गरिमा तार-तार होती थी, लेकिन आज 12 करोड़ घरों में एक-एक शौचालय बन गया है। सीएम योगी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव का भव्य विजय स्तंभ बनकर तैयार है। वह राष्ट्र रक्षक थे, इसलिए सम्मान देना हमारा काम है। वहीं उनका भव्य स्मारक भी बनाया जा रहा है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में अयोध्या धाम का पुनरोद्धार हो गया है। यह अनवरत जारी है। प्रदेश के हर पौराणिक स्थलों का पुनरोद्धार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि बीजेपी अबकी बार 400 पार के लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं बुलेट ट्रेन की स्पीड से भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन भी आगे बढ़ रहा है।