आजमगढ़- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर से सपा विधायक अखिलेश यादव के सामने उनकी ही पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जनपद के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। SP सिटी ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया।
वीडियो में एक आपत्तिजनक नारा लगाया जा रहा है। वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसकी जांच इंस्पेक्टर मुबारकपुर और साइबर सेल को सौंपी गई है। जो व्यक्ति नारा लगा रहा है उसको हिरासत में लेने के लिए टीम रवाना कर दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वायरल वीडियो विधायक अखिलेश यादव से जुड़ा है, जो आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के लिए अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं।
उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं स्थानीय लोग दिख रहे हैं। इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी शुरू हो गई। यह वीडियो मुबारकपूर के ढकवा गांव का बताया जा रहा है। जहां पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा व्यक्ति पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव बताया जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों को कामयाबी, लश्कर का शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार समेत 3 आतंकी ढेर