तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक महिला पुलिस अधिकारी पर विवादित बयान देना यूट्यूबर सवुक्कू शंकर को महंगा पड़ गया। दरअसल महिला पुलिस अधिकारियों पर अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में सवुक्कू शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सवुक्कू शंकर को एक महिला दारोगा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर- 13 वर्षीय किशोरी को अगवा कर गैंगरेप में 4 दोषियों को उम्रकैद, 2 को तीन साल का कारावास
हालांकि सवुक्कू शंकर का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनपर एक बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पर ड्रग्स से कमाए गए पैसों को फिल्मों में लगाने के आरोप लग चुके हैं। इस मामले में भी वो कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
दरअसल 4 मार्च को यूट्यूब चैनल पर सवुक्कु मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया था। उस वीडियो में सवुक्कू पर एक बड़ी कंपनी पर दवाओं की तस्करी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल फिल्मों में करने का आरोप लगा था।
प्रोडक्शन हाउस द्वारा दायर एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान सवुक्कु मीडिया के साथ-साथ इसके प्रमोटर ‘सवुक्कु’ शंकर उर्फ ए. शंकर से वादी को बिना किसी आधार के ड्रग तस्करी से जोड़ने के लिए 1 करोड़ के जुर्माने की मांग की थी। वहीं यूट्यूब की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने उस वीडियो का रिकॉर्ड सामने रखा, जिसके बाद कोर्ट ने 13 जून तक लिखित रूप में साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस मामले में यूट्यूबर के खिलाफ तब तक मानहानि के केस में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी।