उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस यात्रा के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में इस बार नया रिकॉर्ड बना है। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा अबतक 19 लाख के करीब पहुंच चुका है। अगर पिछले साल से तुलना की जाए, तो इस बार महज 16 दिन में ही इतने रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हुए है।
आंकड़ों पर गौर करें, तो चारधाम यात्रा के लिए अबतक कुल 18,73,242 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसमें से केदारनाथ के लिए 6,51,193, बद्रीनाथ के लिए 5,50,710, यमुनोत्री के लिए 2,99,369, गंगोत्री के लिए 3,38,202 और हेमकुंड साहिब के लिए 33,768 पंजीकरण हुए हैं।
10 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा
इस साल 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पिछले साल करीब 56 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की थी।
इस साल चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गया था। केदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं। तीर्थयात्रियों के इस उत्साह को देखते हुए शासन और प्रशासन में खुशी की लहर है।
अब रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिली रही जून महीने की तारीख
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय कर दी गई है। इसके तहत केदारनाथ यात्रा के लिए 18 हजार, बद्रीनाथ के लिए 20 हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार, जबकि यमुनोत्री के लिए नौ हजार अधिकतम श्रद्धालु प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। फिलहाल अब रजिस्ट्रेशन कराने वालों को जून महीने की तिथि मिलेगी।
बता दें कि पिछले साल चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी, जिसमें रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस करीब डेढ़ महीना पहले ही शुरू हो गई थी। यात्रा से एक दिन पहले यानि 21 अप्रैल तक चारधाम यात्रा के लिए 15 लाख 88 हजार 156 पंजीकरण हुए थे। इस बार लोगों में उत्साह इतना है कि महज 16 दिन में ही ये आंकड़ा 19 लाख के करीब पहुंच गया है।