Bulandshahar News- बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके में अंधविश्वास के चलते 20 वर्षीय बीकॉम के छात्र मोहित कुमार के शव को दो दिनों तक रस्सी और पत्थरों के सहारे गंगा में डुबोकर रखा गया। आपको बता दें कि युवक को सांप ने काट लिया था, इससे उसकी हालत खराब हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए गए। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मोहित नाम के युवक को सांप लिया। सांप के काटने के बाद उसे अस्पताल ले जाने के बजाए परिजन झाड़-फूंक करने वाले ढोंगी बाबा के पास लेकर चले गए। जिससे उसकी मौत हो गई। इतना ही नही उसे दोबारा से जिंदा करने के लिए उसके शव को दो दिनों तक रस्सी और पत्थरों के सहारे गंगा नदी में डुबो कर रखा गया। जिससे उसका शव की हालत भी बिगड़ने लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में जहांगीराबाद थाने के इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि मामला संज्ञान आने के बाद कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में तैनात, बेटा कर रहा था बीकॉम
बताते चलें कि मामला जहांगीराबाद के जयरामपुर कुदैना गांव के निवासी विजय सिंह के परिवार का है। विजय दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। 5 बच्चों में सबसे छोटा मोहित कुमार था और वो बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था। आगामी 4 मई को उसकी परीक्षा होनी थी। उसके ताऊ के बेटे जितेंद्र ने बताया कि 26 अप्रैल को उसने मतदान किया था। इसके बाद शाम को 7 बजे टहलने के लिए खेतों की तरफ निकला था, इस दौरान सांप ने उसे काट लिया।