Prayagraj News- प्रयागराज में माफिया और भू-माफिया के खिलाफ एक बार फिर से विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की गई। पीडीए की टीम द्वारा बुधवार को माफिया और उसके गैंग से जुड़े लोगों की अवैध संपत्तियों बुलडोजर चलाया गया। बताते चलें कि पीडीए की टीम ने 75 बीघे से अधिक जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग ध्वस्त करा दिया। साथ ही अवैध रूप से बनाए गए एक पुल को भी नेस्तनाबूद किया गया।
यह भी पढ़ेंः- कानपुर की लुटेरी दुल्हन- वॉशरुम जाने का बहाना बनाकर लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार, युवक ने मैरिज वेबसाइट पर कराया था रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर फिर से गरजने लगा है। आपको बताते चलें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को जोन-2 में पांच अलग अलग स्थानों पर ध्वतीकरण की कार्रवाही की। इस कार्रवाही में करीब 70 बीघे की प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस दौरान अवैध प्लॉटिंग के लिए बनायी गयी छोटी-बड़ी बाउंड्रीवाल को जमींदोज किया गया है। इसके अलावा टीम ने असदुल्लापुर, देवघाट गांव, डीएफसी रेलवे लाइन, देवघाट गांव और खदेरी नदी पर बनाए गए पुल को भी तोड़ दिया। इस कार्रवाई में अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार इमरान, खालिद जफर के साथ ही कविता अग्रवाल के नाम से देवघाट इलाके में ही 6 बीघे के करीब जमीन पर अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग को जमींदोज किया गया है।
यह भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन प्रमाण से PM की तस्वीर हटाने पर झूठ फैला रहे एजेंडाधारी, जानिए तस्वीर हटाने की असली वजह!
वहीं माफिया अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग के मामले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि अपनी मेहनत से इकट्ठा की गई गाढ़ी कमाई से जमीन खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें। सभी बातों की जानकारी हासिल करने के बाद संपत्ति खरीदें।