अपने दो दिनों के गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आज गुरुवार को आणंद में जनसभा की। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर सियासी वार करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है।’ उन्होंने कहा कि ‘भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। यहां कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है।’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे के लिए पाकिस्तान में दुआ हो रही है। पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है।’
ये भी पढ़ें- गुजरात में पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- ‘कांग्रेस लिखकर दे, कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी’
पीएम बोले- ‘ये सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है’
पीएम मोदी ने आगे कहा, कि ‘पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है, जिसके हाथ में कभी बम गोला हुआ करता था, उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है।’ पीएम ने कहा कि ‘कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी और मोदी की मजबूत सरकार डोजियर में टाइम खराब नहीं करती, ये सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि ‘पाकिस्तान को यहां मजबूत सरकार नहीं चाहिए, कमजोर सरकार चाहिए, जो उसको डोजियर दे सके।’
पीएम बोले- ‘दुनिया के विकास को भारत ही दे सकता है गति’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय में देश में दो संविधान चलते थे, दो झंडे चलते थे। मैंने कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर सरदार साहब के सपने को पूरा किया।’ अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि ‘मोदी की मजबूत सरकार न झुकती है, न रुकती है। दुनिया के विकास को भारत ही गति दे सकता है। दुनिया में झगड़े होते हैं और भारत को विश्व बंधू के तौर पर विवाद सुलझाने के लिए बुलाया जाता है।’
‘वो 60 साल कांग्रेस का शासन काल था, ये 10 साल बीजेपी का सेवा काल है’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है और देश ने बीते 10 साल बीजेपी का सेवा काल भी देखा है। वो शासन काल था, ये सेवा काल है। पीएम ने कहा, ’60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए। बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई। मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले।’