न्यूयार्क: सोमवार की देर रात कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलीस्तीन समर्थकों ने कब्जा कर लिया था। जिसे मंगलवार 30 अप्रैल को पुलिस ने खाली करवा लिया गया है। मंगलवार की रात 100 से अधिक पुलिसकर्मी यूनिवर्सिटी परिसर में दाखिल हुए और जबदस्ती इजरायली विरोधी प्रदर्शनकारियों वहां से बाहर निकाला। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
बीते सोमवार की रात को इजराइल विरोधी व फिलीस्तीन समर्थकों ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी परिसर स्थित हैमिल्टन हॉल की बिल्डिंग में कब्जा कर लिया था। इन लोगों ने बिल्डिंग के गेट को फर्नीचर और अन्य सामान लगाकर बंद कर दिया था। साथ ही खिड़कियों पर अखबार चिपका दिए थे, ताकि अंदर की गतिविधियों के बारे में बाहर के लोगों को भनक न लगे। बाद में प्रदर्शकारियों ने यूनिवर्सिटी पर फिलीस्तीन का झंडा फहराया और इजराइल के विरोध में नारेबाजी की।
Police have broken into Hamilton Hall at Columbia University to arrest students inside who’ve taken it over last night in order to pressure the university to divest pic.twitter.com/0ovgz1r9Gp
— Lama Al-Arian (@lalarian) May 1, 2024
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इन लोगों ने प्रदर्शन के साथ-साथ तोड़फोड़ भी की। जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। बाद में पुलिस ने कठिन परिश्रम के बाद 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस से 17 मई तक स्थिति पर ध्यान रखने की बात कही है।
वहीं, न्यूयार्क पुलिस ने इस संबंध में जानकारी साझा की है कि अब भी शहर के अन्य इलाकों में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने के लिए धरपकड़ जारी है। कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने यूनिवर्सिटी में कब्जा कर लिया था, वह यहां के छात्र नहीं हैं। इसीलिए पुलिस को बुलाना पड़ा। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में इस प्रकार का पदर्शन दूसरी बार हुआ है। इसके पहले 30 अप्रैल 1968 को वियतनाम जंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे, 700 लोगों को हिरासत में लिया गया था।