लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक के बाद एक तूफानी रैली जारी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के घटक दलों को लिखित में ये गारंटी देने की चुनौती दी, कि वे ऐसा कभी नहीं करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “आपकी मंशा मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की है।”
ये भी पढ़ें- यूपी में अमित शाह का तूफानी चुनावी दौरा- बरेली, बदायूं और सीतापुर में करेंगे जनसभाएं
बनासकांठा में पीएम का विपक्षी गठबंधन पर जोरदार सियासी प्रहार
गुजरात के बनासकांठा जिले के दीसा शहर में अपनी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जब तक मोदी जिंदा हैं और भाजपा है तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा।” पीएम मोदी ने कहा कि “नौकरियों और शिक्षा में एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण सुनिश्चित किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण संविधान ने दिया है और इसे कोई नहीं छीन नहीं सकता।”
गुजरात के दो दिनों के चुनावी दौरे पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिनों के चुनावी दौरे पर गुजरात में हैं। वो यहां के विभिन्न शहरों में अपनी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।