महोबा- यूपी के बुंदेलखंड की महोबा-हमीरपुर संसदीय सीट पर 5वें चरण में मतदान होना है। 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिए हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मतदाता भी इन सबके सामने अपनी बात को खुलकर रख रहा है। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा। जिसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जो 3 मई तक चलेगी।
भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत और बसपा के प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित के अलावा निर्दलीय और अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है। अब सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा सबके अपने दावे और अपने वायदे किए जा रहे हैं। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि जनता के बीच कौन अपनी पकड़ मजबूत बना पाता है।
और मतदाता किसको अपना आशीर्वाद देते हैं। जनपद मुख्यालय निवासी त्रिपुरारी चतुर्वेदी ने चुनाव को लेकर बताया कि जो विकास की बात करेगा, देश हित की बात करेगा, वही इस बार लोकसभा चुनाव में बाजी मारेगा। क्योंकि आज का मतदाता सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि अपने समाज और अपने देश की बात कर रहा है। जाति और मजहब के नाम पर जनता को भड़काने वालों को मतदाता इस बार कड़ा जवाब दे रहे हैं। इसी तरह कल्याण सागर किनारे बसे कल्याण सुभाष नगर निवासी राम जी अहिरवार का कहना है कि वह जाति के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें:- गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की सुल्तानपुर कोर्ट में आज होगी पेशी