Sultanpur News- गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को गुरुवार को एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया गया है। बता दें कि राहुल गांधी की पेशी को लेकर कई तारीखें मिल चुकी हैं। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी को लेकर उन पर यह केस सुलतानपुर न्यायालय में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- हिंदू शख्स के हार्ट ट्रांसप्लांट से बची थी पाकिस्तानी युवती की जान, इमाम बोला-काफिर का दिल अब रब के सामने झुकेगा…!
सुल्तानपुर के पूर्व कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन विजय मिश्र ने कर्नाटक विधान सभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा अमित शाह पर टिप्पणी से नाराज़ होकर जिला न्यायालय के एमपीएमएलए कोर्ट में केस दर्ज कराया था। तब से कोर्ट में इस परिवाद की सुनवाई चल रही है। यह भी बता दें कि बीते दिनों न्याय यात्रा के दौरान जब राहुल की यात्रा अमेठी पहुंची थी, तब राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान न्यायालय पहुंचकर ज़मानत कराई थी। उस वक्त 25-25 हजार के निजी अनुबंध पर उन्हें न्यायालय से जमानत दी गई थी। साथ ही उन्हें अपने बयान दर्ज कराने का समय भी दिया गया था।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर- मदरसे में 7 साल के छात्र के साथ मौलवी मोहम्मद साद ने किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद न्यायालय में कई बार उनकी पेशी को लेकर तारीखें दी गई। आज गुरुवार को भी इसी मामले में राहुल गांधी की पेशी की तारीख लगी हुई है। मौजूदा समय में चुनावी हलचल को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह उत्तर में जनसभाएं करेंगे। संभावना जताई जा रही है इस दौरान डीप फेक वीडियो का मामला सामने आने के बाद इस मामले को लेकर अमित शाह जनता के सामने विपक्षियों पर जवाबी हमला करेंगे।