Prayagraj News- इलाहाबाद जिला न्यायालय के अंदर महिला जज के सामने वादी की पिटाई करना अधिवक्ताओं को भारी पड़ गया। महिला जज की शिकायत के बाद 4 आरोपी वकीलों की सदस्यता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से समाप्त कर दी गयी। साथ ही नामजद और अज्ञात वकीलों के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। बताते चलें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा और जस्टिस मो अज़हर हुसैन इदरीस की बेंच ने आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- बाहुबली माफिया धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा, समर्थकों के साथ जौनपुर रवाना
पूरा मामला प्रयागराज जिला न्यायालय का है। सोमवार की शाम को जनपद न्यायालय में वादी दंपत्ति के साथ अधिवक्ता रणविजय सिंह, मोहम्मद आसिफ, मेहताब और आफताब समेत कई वकीलों ने मार-पीट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को इन अधिवक्ताओं ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट रूम में बैठी हुई महिला जज के सामने अंजाम दिया। महिला जज ने इस मामले को गंभीरता से लिया और फिर अधिवक्ता रणविजय सिंह व उनके साथी वकीलों के नाम लिखित शिकायत जिला जज, उच्च न्यायालय और पुलिस कमिश्नर से की।
महिला जज की शिकायत के बाद 4 आरोपी वकीलों की सदस्यता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से समाप्त की गई, सभी नामजद व अज्ञात वकीलों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया। इसमें कहा गया कि आरोपियों ने चेम्बर में घुसकर वादियों की पिटाई की, जिसके बाद हाईकोर्ट ने नामजद दो वकीलों को प्रदेश की सभी न्यायालय में प्रैक्टिस करने पर पाबंदी लगा दी, इसके साथ ही आरोपी वकीलों के जनपद न्यायालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने के आदेश के साथ पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि इन आरोपी वकीलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जनपद न्यायालय में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश भी दिया है।
बताते चलें कि शिकायती पत्र में जज द्वारा बताया गया है कि सोमवार को उनकी अदालत में दीवानी मामले की सुनवाई चल रही थी। उसी दौरान रणविजय सिंह, मोहम्मद आसिफ, महताब और आफताब समेत वकीलों की भीड़ उनके कोर्ट रूम में घुस आयी और रणविजय सिंह से जुड़े वाद की सुनवाई के लिए दबाव बनाने लगे और वादी मोनिस परवेज अंसारी और उसकी पत्नी की पिटाई करने लगे। इस बीच मारपीट रोकने पर महिला जज के साथ भी अभद्रता की गयी। पत्र में इस बात भी जिक्र किया गया है कि दंपत्ति अपनी जान बचाने के लिए महिला जज के चेंबर में घुसी तो वहां भी वकीलों की भीड़ ने दंपत्ति की पिटाई कर दी।