नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में चुनाव-प्रचार के दौरान फल बेचने वाली महिला मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। मोहिनी गौड़ा कर्नाटक के अंकोला बस स्टेशन पर फल बेचने का काम करती हैं। वह फलों को पत्तियों में बांधकर बेचती हैं। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, जिस दौरान पीएम ने मोहिनी से मुलाकात की। और उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी ने मोहिनी गौड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सामने अच्छा उदाहरण पेश किया है। मोहिनी गौड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में मोहिनी गौड़ा बस की खिड़की से नीचे फेंके गए पत्तों को उठाकर कचरे के डिब्बे में फेंकती दिख रही है। वीडियो को सोशल मीडिया पर आदर्श हेगड़े ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साझा किया है। उनके इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें स्वच्छता का असली हीरो बताया। मोहिनी गोड़ा से उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित हैं। आदर्श हेगड़े के ‘एक्स’ पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि ये हैं भारत को स्वच्छ बनाने वाले असली हीरो।
उल्लेखनीय है कि मोहिनी गौड़ा कर्नाटक के अंकोला बस स्टेशन पर फल बेचने का काम करती हैं। वह फलों को पत्तियों में बांधकर बेचती हैं। वहीं, जब कोई फल खरीदकर पत्तों को बस की खिड़की से नीचे फेंक देता है तो वो पत्तों को उठाकर कचरे के डिब्बे में फेंकती है। मोहिनी गौड़ा द्वारा कूड़ा और फलों के छिलके को अकत्रित कर कूड़ेदान में डालने का वीडियो किसी ने शूट कर लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें:- नई दिल्ली : अमित शाह के ‘फर्जी वीडियो’ मामले में तेलंगाना के सीएम समेत 6 कांग्रेस नेताओं को नोटिस