सोमवार को कर्नाटक के बागलकोट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी लूट का एटीएम बना लिया है। इतने कम समय में इन लोगों ने यहां का सरकारी खजाना खाली कर दिया गया है।” उन्होंने कहा कि “इतिहास भी कहता है कि कांग्रेस आई तबाही लाई।”
पीएम मोदी ने कहा कि “ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, इनकी 60 साल की सरकार का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है। गरीबों के दुख, तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों का कोई वास्ता नहीं था।”
पीएम मोदी ने कहा कि “ये चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा। ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। ये चुनाव आत्मनिर्भर भारत की सिद्धी का चुनाव है। हमारा संकल्प है कि कुछ सालों में भारत विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था बने।”
28 अप्रैल को पीएम मोदी ने की थी 4 जनसभाएं
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 28 अप्रैल को भी कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में अपनी चार सभाएं की थीं। बता दें कि देशभर में आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान की प्रक्रिया को 7 चरणों में पूरा किया जा रहा है। अब तक दो चरण के मतदान हो चुके हैं और अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा।
7 मई को तीसरे चरण का मतदान
अब 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव होना है। इन 95 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या 1351 है।
तीसरे चरण के तहत असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, दादरा व नागर हवेली और दमन व दीव की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
तीसरे चरण में यूपी की इन सीटों पर होना है चुनाव
तीसरे चरण में 7 मई को उत्तर प्रदेश की हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और संभल सीट पर चुनाव होगा।