पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम जब भी किसी के जेहन में आता है तो सबसे पहले उनके 2007 T-20 वर्ल्डकप में लगाए हुए 6 छक्के याद आते हैं। उनकी इसी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ICC ने एक बड़ा फैसला किया है। भारत के पूर्व महान खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह को अब T-20 वर्ल्डकप 2024 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
इस साल 1 जून से 29 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा T-20 वर्ल्डकप
दरअसल IPL 2024 खत्म होने के कुछ ही दिन बाद ICC मेंन्स T-20 वर्ल्डकप 2024 का आयोजन होगा। इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से 29 जून के बीच किया जाएगा। वर्ल्डकप टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान भी जल्द होने वाला है।
2007 के T-20 वर्ल्डकप में युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह स्टार क्रिकेटर रहे हैं। T-20 वर्ल्डकप में उनके नाम कई उपलब्धियां भी दर्ज हैं। युवराज सिंह के अलावा क्रिस गेल और उसैन बोल्ट को भी इस टूर्नामेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। युवराज सिंह के नाम 2007 में पहले T-20 वर्ल्डकप के दौरान एक ओवर में 6 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर T-20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक भी जड़ा था, जो उस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक भी था। इसके अलावा 2007 के T-20 वर्ल्डकप को जिताने में भी युवराज सिंह का अहम योगदान रहा था।
T-20 वर्ल्डकप के दौरान न्यूयॉर्क में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
इस बार के T-20 वर्ल्डकप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्डकप मुकाबले 9 जगहों पर खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 55 मैचों का आयोजन किया जाएगा। जहां एक ओर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला यूएस और कनाडा के बीच होगा, तो वहीं दूसरी ओर फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।