Lucknow News- रेल यात्रियों को सफर के दौरान सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से रेलवे-प्रशासन की ओर से ट्रेन की जनरल बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों को 20 रुपए में इकोनॉमी खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। यह खाना जनरल बोगियों के बाहर बेचा जा रहा है। उत्तर-रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रेलयात्रियों को कम मूल्य पर पौष्टिक व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला किया गया है। वहीं स्नैक्स, कॉम्बो मील और किफायती दर पर पैकेट बंद पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यूपी के 32 जिलों में भीषण गर्मी के साथ चलेंगी धूल भरी हवाएं
उत्तर-रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रेलयात्रियों को कम मूल्य पर पौष्टिक व स्वच्छ भोजन उपलव्ध कराने के अंतर्गत यह फैसला लिया गया है। जनरल कोच में यात्रा करने वाले पैसेंजरों को सस्ता खाना, स्नैक्स, कॉम्बो मील और किफायती दर पर पैकेट बंद पानी उपलब्ध कराने के लिए प्लेटफॉर्म पर सामान्य-श्रेणी की बोगियों के बाहर यह सुविधा शुरु की गई है।
जानिए रेलवे का मैन्यू कार्ड
ट्रेनों की जनरल बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों को कम रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए मैन्यू जारी किया गया है। जिसमें 20 रुपए में मिलने वाले इकोनॉमी खाना में 175 ग्राम की सात पूडियां, 150 ग्राम की आलू की सूखी सब्जी और आचार दिया जाएगा। 50 रुपए के स्नैक्स मील का वजन 350 ग्राम होगा। इसके तहत दक्षिण भारतीय चावल, राजमा-छोले-चावल, खिचडी, कुल्चे-भटूरे-छोले, पावभाजी, मसाला-डोसा दिया जाएगा। एक गिलास पीने का पानी तीन रुपए में उपलब्ध रहेगा। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि रेलयात्रियों को स्वच्छ रुप से तैयार किया गया पौष्टिक इकोनॉमी खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इकोनॉमी खाना की क्वालिटी और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए निगरानी भी की जा रही है।