नई दिल्ली- दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने शराब घोटाले मामले में सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल और BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत अब 7 मई तक बढ़ा दी है। केजरीवाल और के. कविता को उनकी न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद ED ने BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए न्यायालय में आवेदन दायर किया।
जिसमें ED ने कहा कि उन्हें गवाहों को प्रभावित करने, सबूतों से छेड़छाड़ करने की आशंका बनी हुई है। हम इस मामले में उनकी भूमिका से जुड़े होने की जांच कर रहे हैं। जिसका हम अपने आवेदन में खुलासा नहीं करेंगे। अपने अभियोजन शिकायत में उल्लेख नहीं करेंगे। ED ने कहा हमने पहले भी कहा कि हम अपनी जांच कर रहे हैं। 60 दिनों के अंदर हम के. कविता के खिलाफ आरोपपत्र दायर करेंगे। वहीं, के. कविता के वकील नितेश राणा ने न्यायिक हिरासत को बढ़ाने के आवेदन का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि इस आवेदन में कोई नया आधार नहीं बताया गया है। के. कविता मामले के बाद ED ने अरविंद केजरीवाल और चरप्रीत सिंह मामले में भी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की। जिसके बाद अदालत ने तीनों मामलों में न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 7 मई कर दिया गया है। अब सभी को 7 मई को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, अदालत ने वकालतनामा और कुछ हलफनामो पर हस्ताक्षर करने के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवेदन को भी अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव का जायजा लेने काशी पहुंचेंगे अमित शाह, पार्टी पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक