मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक में अपनी जनसभा की। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि उनके राज में हनुमान चालीसा सुनना और आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं, कि कोई आस्था पर सवाल उठा सके।पीएम ने कहा कि आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे। ये बीजेपी की गारंटी है।
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने कहा कि “2014 में सेवा का अवसर मिला, तो देश ने वो फैसले लिए, जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस होती, तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते। कांग्रेस होती तो हमारे सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं होती। कांग्रेस होती तो अपने लिए भ्रष्टाचार के नए-नए रास्ते तलाशती।”
पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आपको एक गारंटी दे रहा है कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण ना ही खत्म होगा और ना ही उसे धर्म के आधार पर बांटने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी है।”