Varanasi News- किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ वाराणसी में किन्नरों ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर जुटे किन्नरों ने हिमांगी सखी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली हिमांगी सखी को निशाने पर लेकर किन्नरों ने कहा कि वाराणसी को बचाने के लिए हिमांगी सखी को यहां से भगाएंगे। हिमांगी सखी ढ़ोंगी है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगी महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी, जानिए किस पार्टी से मिला टिकट
इस दौरान किन्नरों ने हाथ से लिखा पोस्टर भी जमकर लहराया। किन्नरों ने कहा कि हिमांगी बहरुपिया है। इन्हें काशी से वापस जाना ही होगा। प्रदर्शन् के बाद किन्नरों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर को सौंपा। बता दें कि वाराणसी लोकसभा के चुनाव में अपने को शिखंडी बताने वाली महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रत्याशियों की लिस्ट से हटा दिया है। इसकी घोषणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने वीडियो जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि महासभा के बैनर तले वाराणसी लोकसभा सीट पर उतारे गए प्रत्याशी को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या के प्रेमी-युगल शैलेंद्र दुबे व निगार ने बाराबंकी में की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली दोनों की लाश
जानिए क्या है मामला
लोकसभा चुनाव की हाई-प्रोफाइल सीटों में यूपी की वाराणसी सीट पर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। इस सीट पर पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए जहां इंडिया गठबंधन की तरफ से अजय राय मैदान में हैं, तो वहीं अब अखिल भारत हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को लड़ाने का फैसला लिया था। जिसके बाद से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चर्चाओं में बनी हुई थी।