हैदराबाद: भाजपा ने 14 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया है। भाजपा का यह मेनिफेस्टो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा तैयार किया है। कई घोषणाओं के साथ-साथ भाजपा ने संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता यानी UCC कानून बनाने का वादा किया। जिसके बाद से कट्टरपंथी भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ हमलावर हैं। इसी कड़ी में मौलाना मुस्ताक मलिक ने UCC को लेकर NRC और CAA की तरह उपद्रव करने की धमकी दी है।
हैदराबाद निवासी मौलाना मुस्ताक मलिक ‘तहरीक मुस्लिम शब्बन’ के अध्यक्ष हैं। मौलाना ने जहर उगलते हुए कहा कि हम यूसीसी के खिलाफ हैं। अगर इस कानून को लाने का प्रयास किया जाएगा, तो हम इसके विरोध में वैसी ही प्रतिक्रिया देंगे जैसी नागरिकता संशोधन कानून CAA और NRC पर दी थी। मौलाना ने कहा कि मुल्क के मुस्लिम इस कानून को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौलाना ने कहा कि अल्पसंख्यक के हित के लिए भाजपा की जबान बंद रहती है। इन लोगों की कोशिश है कि मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाया जाए।
मौलाना ने आगे कहा कि ये मुल्क में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी भड़ास निकालते हुए मौलाना ने कहा कि पहले चरण का मतदान करीब है। बीजेपी अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाई है इसलिए यूसीसी की बात की जा रही है। साथ ही मौलाना मुस्ताक मलिक ने यह भी दावा किया कि मोदी तीसरी पर लालकिले से झंडा नहीं लहरा पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bareilly: मौलाना तौकीर रजा को कोर्ट ने घोषित किया भगौड़ा, पुलिस को आगे की कार्रवाई करने के दिए आदेश
मौलाना का यह बयान भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के बाद आया है। भाजपा ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद UCC लागू करने की बात को दोहराया है। बीजेपी का कहना है कि अर्टिकल-44 में समान नागरिक संहिता राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों के रूप में दर्ज की गई है। जब तक इसे नहीं अपनाया जाता, महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकते।