प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तेलंगाना के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को सबसे पहले सिकंदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने संगारेड्डी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिन परियोजनाएं का उद्घाटन हुआ, उसमें सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से जुड़ी परियोजनाएं प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें- लालू यादव के बयान पर छिड़ा संग्राम, BJP नेताओं ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा “मोदी का परिवार”
पीएम मोदी का संबोधन
तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किए। पीएम मोदी ने परिवार को लेकर हुई विवादास्पद टिप्पणी पर पलटवार करते हुए एक बार फिर दोहराया कि ‘मेरा देश ही मेरा परिवार है’। पीएम मोदी ने कहा, कि ‘वे कहते हैं पहले परिवार, मैं कहता हूं पहले देश,,,मेरे लिए देश ही सबकुछ है।’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना बहुत जरूरी है, इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमारी कोशिश है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैंने कहा था कि सब मिलकर भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे। आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई को छू रहा है।’
शाम को ओडिशा के जाजपुर में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री तेलंगाना मंगलवार शाम को ही ओडिशा के जाजपुर पहुंचेंगे। यहां वे 19,600 करोड़ के रेल, ऑयल और हाइवे से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद उनका चांदीखोल में एक रैली को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले कुछ दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 29 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इस दौरान तेलंगाना के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे।