नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पटना में आयोजित रैली में पीएम मोदी पर निजी हमले किए थे। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने नाम के साथ “मोदी का परिवार” जोड़ लिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर #ModiKaParivar ट्रेड होने लगा है। अब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के साथ “मोदी का परिवार” लिख चुके हैं।
लालू यादव ने पीएम मोदी पर की थी व्यक्तिगत टिप्पणी
दरअसल, 3 मार्च दिन रविवार को पटना के गांधी मैदान परआरजेडी की जन विश्वास महारैली का आयोजन हुआ था। इस रैली में RJD नेताओं के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हुए थे। रैली को महागठबंधन के सभी नेताओं ने बारी-बारी से संबोधित किया। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी महारैली को संबोधित किया। लालू ने महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं ह। ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। अरे भाई तुम बताओ ना परिवार में तुमको कोई संतान क्यों नहीं हुआ? ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है। तुम्हारे पास परिवार नहीं है।”
पीएम मोदी दिया लालू को जवाब
लालू प्रसाद द्वारा किए गए निजी हमलों का जबाव पीएम मोदी ने तलंगाना के आदिलाबाद से दिया। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार। पीएम ने कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट। पीएम मोदी के इस बयान के बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है।