Varanasi News– वाराणसी में
महाशिवरात्रि पर्व पर नगर निगम प्रशासन
की तरह से शहर की साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि अभी
हाल ही में प्रशासन की तरफ से विश्वविख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर से 2 किलोमीटर तक
की दूरी तक मांस बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं अब प्रशासन की
तरफ से शहर में अन्य जगहों पर मांस की बिक्री को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। अब ऐसी
दुकानों पर हरा पर्दा लगाने के आदेश दिए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले दुकानदारों
पर कार्रवाई की जाएगी। महापौर अशोक तिवारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी
को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: 6 मार्च को पीएम मोदी करेंगे RRTS कॉरिडोर का उद्घाटन, दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक शुरु होगा ट्रेनों का संचालन
मंगलवार को नगर निगम
कार्यकारिणी की बैठक में महापौर अशोक तिवारी ने महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के सभी शिवालय, सभी गलियों, मार्गों की मरम्मत एवं लगातार फॉगिंग को लेकर अफसरों से तैयारी की
जानकारी ली। महापौर ने कहा कि सफाई के लिए दो हजार सफाई कर्मियों की तैनाती होगी। शहर भर
में सीवर सफाई के लिए 293 कर्मचारियों की तैनाती
होगी। वहीं महापौर अशोक तिवारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी
को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर्व पर शहर की सभी मीट, मुर्गा, मछली की दुकानों पर
तत्काल प्रभाव से हरा पर्दा लगाया जाना अनिवार्य कर दें। इस प्रकार के किसी भी दुकानदार
को बिना पर्दा लगाए दुकानों को न खोलने दिया जाए। साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में उप सभापति
सुरेश कुमार चौरसिया, अपर नगर आयुक्त राजीव
कुमार राय, अनूप कुमार बाजपेयी,
सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन आदि भी मौजूद रहे।