Mathura News- 8 मार्च को
महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। शिव-पार्वती विवाह के दिन मथुरा में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान
सेवा संस्थान के तत्वावधान में भव्य एवं दिव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। इस
शोभायात्रा में शहर के कई स्थानों में शिव बारात निकाली जाएगी। जिसको लेकर
तैयारियां की जा रही हैं। सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में भूत, पिशाच अघोरी और किन्नर बारात में शामिल होंगे। रीति-रिवाज
के साथ बारात निकाली जाएगी और फिर मंदिर में विवाह संपन होगा। इसके बाद विशाल
भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जौनपुर: BJP नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या, बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ लड़ा था विधानसभा चुनाव!
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर
में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा संस्थान के तत्वावधान में ढोल-नगाड़ों के साथ शिव
बारात निकाली जाएगी। इस बारात में बारातियों के रुप में भूत, पिशाच अघोरी और किन्नर शामिल होंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान
सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि यह दिव्य एवं अलौकिक शिव बारात शुक्रवार
श्रीकृष्ण-जन्मस्थान से दोपहर में निकाली जाएगी। भोले की यह शोभायात्रा
शहर के डीगगेट, मण्डी रामदास, चौक बाजार, स्वामीघाट, छत्ता बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट होते हुए
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर पूर्ण होगी।
उन्होंने बताया कि भगवान शिव की बारात को स्वाभाविक स्वरूप देने
के लिए कलाकारों की भेषभूषा इस प्रकार तैयार करायी जा रही है कि इसे देख लोग रोमांचित
हो। शिव बारात रूपी इस दिव्य शोभायात्रा में बैण्ड-बाजा एवं डीजे से शिव गीतों की मधुर
ध्वनि से अनौखी छटा बिखेरेंगे।
बता दें कि इस वर्ष मेरठ, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, चन्दौसी एवं महाराष्ट्र के नासिक आदि स्थानों से
शिव बारात में सम्मिलित होने के लिए आ रहे हैं। आने वाले कलाकार अपनी भावमयी प्रस्तुति
से शिव बारात की भव्यता को अनूठा स्वरूप प्रदान करेंगे। औघड़दानी भगवान शिव की इस दुर्लभ
बारात में सम्मिलित होकर बारात का यथायोग्य स्वागत-दर्शन कर शिवाशीष प्राप्त करें।