नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को आंतकी घोषित कर दिया है। यह वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में रह कर भारत में आतंकी गतिविधियों को फैला रहा है। गृह मंत्रालय ने मोहम्मद कासिम को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है। कासिम लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल है।
मोहम्मद कासिम गुज्जर मूल रूप से जम्मू के रियासी जिले के अंगराला गांव का रहने वाला है। लेकिन यह पिछले कुछ समय से पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में रह रहा है। कासिम गुज्जर ड्रोन के माध्यम से भारत में हथियार,गोला बारूद और आईईडी समेत घातक विस्फोटक सामग्री भेजता है। जिसके जरिए वह जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्ती फैलाता है।
गृह मंत्रालय ने क्या कहा
गृह मंत्रालय ने मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकी घोषित करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा “मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को नामित आतंकवादी घोषित कर दिया है। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है और उन्हें घायल किया है। यह भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल है। राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेरहमी से निपटा जाएगा।”
तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले में शामिल था कासिम
आतंकवादी कासिम गुज्जर 2022 में माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रियों पर हुए हमलों में मुख्य साजिश कर्ता था। इस हमले में 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 2021 में कासिम गुज्जर ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला निवासी एक बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें जिसमें एक किशोर की मौत हो गई थी वही कई अन्य लोग घायल हुए थे। सुरक्षा एजेंसियां कासिम गुज्जर की तलाश काफी समय से कर रही हैं।