भारत ने धर्मशाला टेस्ट एक पारी और 64 रन से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की शानदारी गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की दूसरी पारी केवल 195 रन पर ही सिमट गई। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाकर 259 रन की बढ़त हासिल की थी, जिसको पार करना तो दूर,, इंग्लैंड की टीम 200 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच और यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
तीसरे दिन ही भारत ने जीता टेस्ट मैच
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को ढेर कर दिया। रविचंद्रन अश्विन की कहर बरपाती गेंदों के आगे ब्रिटिश खिलाड़ी एक के बाद एक अपने विकेट गंवाते रहे। तीसरे दिन जहां अश्विन ने 5 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा को एक विकेट हासिल हुआ।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट सबसे ज्यादा 84 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जॉनी बेरस्टो ने 39 रन की पारी खेली, जबकि बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए पूरी टीम 195 के स्कोर पर सिमट गई।
जीत में भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी रहा अहम योगदान
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो पहली पारी में शुभमन गिल के 110, रोहित शर्मा के 103, यशस्वी जायसवाल के 57, देवदत्त पडिक्कल के 65 और सरफराज खान के 56 रनों के योगदान ने टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले मैच के दौरान पहली पारी में भी इंग्लैंड की टीम कोई खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी। जैक क्रॉउली के 79 रन के अलावा कोई भी ब्रिटिश खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल पाया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदारी गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में इंग्लैंड को 218 रन पर रोक दिया था। भारत के कुलदीप यादव ने 5 विकेट और अश्विन ने 4 विकेट हासिल कर इंग्लैंड टीम के हौसले पस्त कर दिए थे। रही सही कसर रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लेकर पूरी कर दी थी।
भारत की पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज जीत
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच में कुल 9 विकेट लिए। यह घरेलू मैदानों पर भारत की पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज जीत है। घर में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से ही भारत के नाम है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में लगातार 10 सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है।