अयोध्या: आज सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या पहुंचे। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डा पहुंचने पर CM भजनलाल शर्मा का भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राजस्थान सीएम पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं।
रामनगरी पहुंचने पर CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘मैं अयोध्या आकर धन्य हो गया हूं। उन्होंने कहा अयोध्य नगरी में पहुंच कर मन प्रसन्न हो गया। शर्मा ने कहा कि इसके पहले जब हमने रामलला के दर्शन किए थे, तो वह टेंट में थे। अब रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। यह अभिभूत करने वाला क्षण है कि इतना बड़ा कार्य हुआ है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या धाम में गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, अपने मंत्रियों के साथ किए रामलला के दर्शन
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
राम मंदिर के निर्माण का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े महत्व वाले सांस्कृतिक केंद्र रामलला के मंदिर का निर्माण कराया है।
राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं- CM भजनलाल शर्मा
रामनगरी अयोध्या पहुंचकर राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहुत उत्साहित दिखे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकर लोकसभा चुनाव पर पड़ने वाले असर को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सब कुछ राम ही करने वाले हैं। दुनिया में पूरी महिमा राम की ही है।