Varanasi News- प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ से पूरे देश को 34676.29 करोड़ रुपए की 782 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें रेलवे की 8176 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाएं भी शामिल हैं। इन 11 परियोजनाओं से उत्तर
प्रदेश में रेलवे लाइन का विस्तार एवं विद्युतीकरण किया जाना शामिल है। इसके साथ
ही गंगा नदी पर रेल पुल सहित
गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट से ताड़ीघाट नई बड़ी लाइन का उद्घाटन होने के बाद
गाजीपुर वाराणसी 146 किमी से घटकर 29 किमी हो गई है। इसी प्रकार गाजीपुर सिटी स्टेशन से पटना की दूरी भी 24
किमी कम हो गई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- पीएम मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण, 1040 परिवारों को मिले प्रधानमंत्री आवास
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने
बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड नामक रेल खंड का शिलान्यास कर गंगा नदी
पर नवनिर्मित रेल सह सड़क पुल सहित गाजीपुर सिटी और गाजीपुर घाट से ताड़ीघाट तक नई बड़ी
रेल लाइन का भी उद्घाटन किया। गाजीपुर सिटी से विशेष गाड़ी सं-05481 को प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम
से हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। रेलवे अफसरों के अनुसार इन
परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में भारतीय रेल की आधारभूत संरचना मजबूत होगी। गाजीपुर-ताड़ीघाट के मध्य रेल लिंक स्थापित होने से क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा, कहा-अयोध्या आकर अभिभूत हूं!
बनारस-झूसी खंड का दोहरीकरण एवं
विद्युतीकरण का लोकार्पण
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बनारस-झूसी
खंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण से प्रयागराज-नैनी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल
मार्ग पर दबाव कम हुआ है। देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इसी रेल मार्ग से
चलाई जाती है। इस परियोजना को 7 चरणों
में पूर्ण किया गया था। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इन परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा और समय की बचत होगी।