Varanasi News– लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी को
सर्वाधिक मतों से जीतने के लिए बूथ विजय अभियान को धार देने पर खासा जोर दिया है। पीएम
मोदी के आवाहन के बाद पार्टी संगठन के राष्ट्रीय स्तर के नेता और कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने में जुट गए हैं। इस सिलसिले में काशी स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय
महामंत्री सुनील बंसल ने जिला और महानगर इकाई को बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की
सक्रियता के लिए निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 8 हजार युवाओं को दिए जॉब ऑफर सर्टिफिकेट, उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प को
साकार करने के लिए बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। पार्टी का
यह मानना है कि यदि हमने बूथ जीत लिया तो समझों चुनाव जीत लिया। लेकिन इसके लिए
पार्टी की योजनानुसार बूथ विजय अभियान को मूर्त रूप देने के लिए बूथ समिति एवं
पन्ना प्रमुखों की सक्रियता आवश्यक है।
राष्ट्रीय
महामंत्री सुनील बंसल ने मंडल अध्यक्ष,
मंडल प्रभारी एवं मंडल प्रवासी, पार्टी के विभिन्न मोर्चों, सोशल मीडिया वालिंटियर्स, लाभार्थी सम्पर्क प्रमुखों, प्रकोष्ठ, विस्तारक, सामाजिक सम्पर्क टोली, विधान सभाओं के संयोजक, प्रभारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक कर उनसे तैयारियों का फीडबैक
लेने के बाद दिशा निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी
बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं और पार्टी ने यह तय किया है
कि पीएम मोदी को इस बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से देशभर में सर्वाधिक मतों से
जीताना है। इसके लिए आवश्यक है कि पूर्व के चुनावों के अनुभव के आधार पर सी-ग्रेड
के बूथ जहां हमें कम मत मिले हो, उन बूथों पर हमें बडी जीत हासिल करनी
होगी। साथ ही केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क
करना, 18 से 23 साल के पहली बार मतदाताओं बने युवाओं को
सरकार की योजनाओं एवं संगठन की नीतियों को बताने की जरूरत है। आधी आबादी को अधिक
से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।