Ghaziabad News– केंद्र सरकार द्वारा देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया गया है। कानून लागू हो जाने के बाद से जहां उत्तर
प्रदेश सरकार द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है, वहीं योगी सरकार के मंत्री इस
कानून से होने वाले फायदों के बारे में लोंगो को जागरुक कर रहे हैं। मंत्री नरेंद्र
कश्यप ने सीएए कानून लागू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब धार्मिक
शरणार्थियों को मूलभूत अधिकार मिलेंगे और ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- जारी हुआ CAA का नोटिफिकेशन, अब गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिल सकेगी नागरिकता
उन्होंने कहा कि भारतीय गणराज्य के लिए 11 मार्च का दिन बेहद विशेष रहेगा। इसके साथ ही हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों की एक बड़ी आबादी को
इसका लाभ मिलेगा। कश्यप ने कहा है कि सीएए लागू होना, भारत के लिए एक
ऐतिहासिक और साहसिक फैसला है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि जिस तरीके से सीएए को पास किया गया है, उससे देश में एक नया संदेश गया है।
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने साबित किया है कि जो वह फैसला लेना चाहते हैं,
उसे हर हाल में लेकर रहते हैं।
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून
के संदर्भ में कई गलत फहमियां फैलाई गई थी। यह नागरिकता देश का कानून है। सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी। चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ा हो। यह
कानून केवल उन लोगों के लिए है, जिन्हें वर्षों से उत्पीड़न सहन करना पड़ा और जिनके
पास दुनिया में भारत के अलावा कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमें
यह अधिकार देता है कि धार्मिक शरणार्थियों को मूलभूत अधिकार मिले और ऐसे
शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जा सके। कहा है कि दशकों से पीड़ित शरणार्थियों
को अब सम्मानजनक जीवन मिलेगा। उनको जो समय भारत में एक गुमनामी के बीच में गुजरना
पड़ा था, वह वक्त अब खत्म हो गया है। इसके लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा जो फैसला लिया गया है, वह स्वागत योग्य है।