Lucknow News- मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी के लिए मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा
बैठक की। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ”हर घर नल-हर घर जल” के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान
चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी यानी पूरा होने
की गारंटी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पोखरण में ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास में सेना ने दिखाई स्वदेसी हथियारों की ताकत, PM मोदी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने कहा कि इस मिशन के प्रारंभ से पूर्व मात्र 5.16 लाख परिवारों को ही नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता थी। आज 2 करोड़ 12 लाख से अधिक परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना साकार हुआ
है। अन्य घरों को भी शुद्ध पेयजल की सुविधा मिले, ऐसे में इस कार्य को समय से पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा
कि बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल एक सपना था। आज यह सपना साकार हो रहा
है। झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित पूरे
विंध्य-बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन का कार्य आख़िरी चरण में प्रवेश कर गया है। सीएम
ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अवशेष कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराया
जाए।
सीएम ने कहा कि पेयजल
परियोजना के कारण सड़कों की खुदाई की गई है। इस वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है। दुर्घटना की आशंका भी बनी
हुई है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था की यह जिम्मेदारी है कि कार्य पूरा हो
जाने के बाद सड़क की मरम्मत हो जाए। पेयजल परियोजना के कारण सड़क खराब न रहे। यदि ऐसा
हुआ तो जवाबदेही तय की जाए।