Banda News- बांदा जिले के बालू
खदानों में पट्टाधारकों द्वारा खुलेआम बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। खनन से
जुड़ी हुई शिकायतें मिलने के बाद सोमवार को खनिज विभाग ने तीन बालू खदानों पर छापेमारी की कार्रवाई की।
जहां तीनों खदानों में 2178 घन मीटर अवैध खनन पाया गया। इन बालू खदानों के
संचालकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने
की रकम जमा करने के लिए जिला अधिकारी के आदेश पर इन्हें नोटिस भी जारी की गई है। इन सभी बालू
खदानों के संचालकों पर 24 लाख 60 हजार से ज्यादा रुयए का जुर्माना लगाया गया है। जिलाधिकारी
दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश के बाद संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही जुर्माना राशि जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- तौकीर रजा की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गई बरेली पुलिस टीम, आज कोर्ट में पेश करने का है आदेश
अवैध खनन के विरोध में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है।अधिकारियों की लापरवाही का
नतीजा यह है कि आए दिन इसको लेकर शिकायतें आ रही है। इस मामले में खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार के अनुसार अवैध खनन
में लिप्त तीन बालू
खदानों पर कार्रवाई की हैं। उन्होंने बताया कि मेसर्स श्री राम इंटरप्राइजेज
के प्रो. संजय साहू पर 249300 का जुर्माना किया
गया। दीप्ति गुप्ता पत्नी कपिल पर 170100 का जुर्माना किया गया। वहीं, ग्राम कोलावल रायपुर के यूफोरिया माइन्स एंड मिनिरल्स प्राइवेट
लिमिटेड के निदेशक चंद्रशेखर चौरसिया पर 2040800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी
दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर नोटिस जारी किया गया है। इसके पहले भी 16
पट्टा धारकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए इन्हें भारी
जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने की रकम एक हफ्ते के अंदर जमा करने को कहा गया था।