नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील झाखड़ और पार्टी महासचिव तरुण चुग एवं अरुण सिंह मौजूद रहे।
कौर पटियाला लोकसभा क्षेत्र से 4 बार कांग्रेस की सांसद रही हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वे अपने लोकसभा क्षेत्र, प्रदेश व देश के लिए काम करना चाहती हैं। कांग्रेस के साथ उनकी पारी अच्छी रही और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा के साथ भी उनकी पारी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ाना है या नहीं, यह भाजपा पर निर्भर है। उल्लेखनीय है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
बता दें कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद, सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने 3 फरवरी 2023 को निलंबित कर दिया था। कांग्रेस से निलंबित होने के बाद वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यक्रमों में शामिल होती रहीं। तभी से इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वह बीजेपी में शामिल होंगी। हालांकि, उनके भाजपा में शामिल होने की तस्वीर अब स्पष्ट हो चुकी है। साथ ही अब लगभग यह भी तय माना जा रहा है कि वह बीजेपी के टिकट पर पटियाला से चुनाव लड़ेंगी।
आज आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब की कई लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। आप की इस सूची में पटियाला से बलवीर सिंह को टिकट दिया गया है। ऐसे में लगभग यह तय है कि परनीत कौर का सामना आप प्रत्याशी बलवीर सिंह से होगा।