नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिवसीय बैठक का आगाज आज शुक्रवार से नागपुर में हो गया। नागपुर के रेशमबाग स्थित डॉ हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में हो रही इस बैठक में संघ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 36 संगठनों के 1529 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। बैठक को लेकर आज प्रात: 9: 15 संघ के सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने पत्रकार वार्ता की।
पत्रकार वार्ता के दौरान सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने संगठन की रचना और किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजदीक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ की शाखाओं पर अल्पसंख्यक समाज को लोग सक्रिय हैं। उनके मन में जो संदेह था, वह अब दूर हो रहा है। साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के पहले दिन होने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
बता दें कि RSS की 3 दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 15 से 17 मार्च तक आयोजित होगी। इस बैठक में विशेषकर शाखाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा होगी। अखिल भारतीय प्रसार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि RSS के शताब्दी वर्ष में शाखाओं की संख्या एक लाख के पार ले जाना है।
प्रतिनिधि सभा की बैठक से एक दिन पूर्व गुरुवार को डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर के महर्षि दयानंद सरस्वती सभागार में लगी प्रदर्शनी का सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, आलोक कुमार और सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति का दर्शन करने वाली प्रतिकृतियां, पूर्व प्रचारकों की जीवनी के परिचय फलक, डायग्नोस्टिक सेंटर, सेवा विभाग, लोककल्याण समिति के प्रकल्प की जानकारी दी गई है। पर्यावरण, समरसता, महाविद्यालयीन आयाम, स्वावलंबी भारत अभियान तथा विविध सेवा संगठनों के उपक्रमों पर प्रकाश डाला गया है।