Lucknow News- देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद शुक्रवार को पहले जुमे की
नमाज आज होनी है। इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। सीएए
को लेकर प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए खुराफातियों और भड़काऊ भाषण जैसी संभावना
को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा को नजरबंद कर लिया है।
यह भी पढ़ें- जालौन- जेल में बंदियों की मौत पर तत्कालीन जेलर समेत 14 को उम्रकैद, 11 साल पहले हुई थी गैंगवार
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता
सुमैया राणा को लखनऊ में नजरबंद कर दिया गया है। बता दें कि नागरिकता
संशोधन अधिनियम लागू करने के विरोध में सुमैया राणा पहले
भी प्रदर्शन और विरोध कर चुकी है। वहीं सीएए लागू होने के बाद उन्होंने कहा था कि
वह इसका और विरोध करेंगी। उनकी इस बयानबाजी को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस फोर्स
उनके आवास पहुंची और उन्हें नजरबंद कर लिया है। बता दें कि सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा मशहूर शायर
मुनव्वर राणा की बेटी हैं
यह भी पढ़ें- इटावा: सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की निर्मम हत्या कर फेंका शव, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश
में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यूपी डीजीपी के निर्देश के बाद सभी जिलों में पुलिस और अभिसूचना विभाग को सतर्क कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर नजर रख रही है, जिन लोगों ने साल 2019-20 में सीएए-एनआरसी के विरोध में हिंसा की थी।
बता दें कि CAA-NRC के विरोध में 2019 व 2020 में 509 एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें करीब 3300 लोगों को नामजद किया गया था। इन सभी लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन लोगों की हर गतिविधियों और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खास नजर रखी जा रही है। इसके अलावा इन लोगों से जुड़े हुए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।