हैदराबाद: दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को ईडी ने हिरासत में ले लिया। के. कविता की गिरफ्तारी शुक्रवार रात को उनके हैदराबाद स्थित आवास से हुई। पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कविता के आवास पर छापेमापी की बाद में बाद में उन्हें, आगे की पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी की टीम भारत राष्ट्र समिति की नेता को देर रात दिल्ली लेकर पहुंची है। यहां उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, कविता की गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही जांच के तहत हुई है। जब ईडी की टीम उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी, उस दौरान कविता के पति डी अनिल कुमार भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पहले भी ईडी ने कविता को 2 समन भेजे थे। लेकिन, उन्होंने इसे अनदेखा किया। बाद में ईडी द्वारा भेजे गए समन के खिलाफ कविता ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, लेकिन उन्हें वहां से राहत नहीं मिली थी। इस मामले पर 19 मार्च को सुनवाई होनी है। लेकिन, उसके पहले ही ईडी ने उन्हें 15 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है।
बीआरएस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
ईडी की टीम जैसे ही कविता के हैदराबाद स्थित आवास पर पहुंची, तो वहां धीरे-धीरे भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरु हो गया। इसी बीच बीआरएस विधायक हरीश राव भी वहां पहुंच गए। जब ईडी की टीम कविता को गिरफ्तार कर नई दिल्ली लेकर जा रही थी, उस दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान ईडी अधिकारियों और बीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। हालांकि, ईडी कविता को हिरासत में लेकर दिल्ली रवाना हो गई।