नई दिल्ली: आईपीएल का पहला चरण 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से प्रारंभ होगा। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आयोजन की शुरुआत से पहले ऐसी अटकलें थीं कि आम चुनावों के कारण आईपीएल के 2024 संस्करण को भारत से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है। अब खबरें आ रही हैं कि IPL के सभी खिलाड़ियों का पासपोर्ट जमा करा लिया गया है। साथ ही सूत्रों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन विदेश में करा सकता है।
विदेश में खेला जा सकता है IPL-24 का दूसरा चरण- सूत्र
बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए, IPL 2024 के दूसरे चरण का आयोजन विदेश में करने की योजना बना रहा है। खबरों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कई अधिकारी यूएई में हैं। वहां वह IPL का दूसरा चरण आयोजित करने की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ट यह निर्णय इसलिए ले सकता है, क्योंकि देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा आज होनी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और आईपीएल के मैचों की तारीख मिल सकती हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीसीसीआई आईपीएल का दूसरा चरण विदेश में आयोजित करने पर अंतिम विचार कर सकता है।
चेन्नई में खेला जाएगा पहला मैच
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा ना होने के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने IPL 2024 का पूरा कार्यक्रम घोषित नहीं किया था। क्रिकेट बोर्ड ने पहले चरण के 21 मैचों का कार्यक्रम घोषित किया था। IPL के इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच, जबकि पहले चरण का अतिम मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।